राहुल-अखिलेश आज करेंगे कुशीनगर व वाराणसी में संयुक्त जनसभाएं

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की सीटों पर प्रचार कार्यक्रम जारी है। अखिलेश यादव व राहुल गांधी कुशीनगर व वाराणसी में संयुक्त जनसभाएं करेंगे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 मई को कुशीनगर और वाराणसी में संयुक्त जनसभा करेंगे। अखिलेश यादव बांसगांव में भी जनसभा करेंगे।

बीएल संतोष आज बलिया, देवरिया और कुशीनगर में रहेंगे
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष मंगलवार को बलिया, देवरिया और कुशीनगर के प्रवास पर रहेंगे। वह सबसे पहले बलिया के बेल्थरा रोड सिंह पार्टी के चुनाव कार्यालय में और इसके बाद देवरिया में आयोजित प्रवासी एवं विस्तारक बैठक को संबोधित करेंगे। उनका तीसरा कार्यक्रम कुशीनगर के कसया स्थित ओम रेजीडेंसी में है। बीएल संतोष यहां प्रवासी व विस्तारकों के साथ संवाद करेंगे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को कुशीनगर व वाराणसी में संयुक्त जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, भाजपा नेता बीएल संतोष बलिया, देवरिया और कुशीनगर में होंगे।

Related Articles

Back to top button