लोकसभा चुनाव: जौनपुर में दिग्गजों का दंगल

जौनपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज मतदाताओं में जोश भरने पहुंचेंगे। कल गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ आएंगे। वहीं 21 मई को मायावती और 23 को अखिलेश यादव आएंगे। 

गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ 19 मई को जौनपुर में जनसभा करेंगे। वहीं 21 को बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली है। सपा अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव 23 मई को जौनपुर और मछली शहर में जनसभा करेंगे। 

25 मई को छठे चरण में जौनपुर, मछलीशहर, आजमगढ़, लालगंज और भदोही में मतदान है। 21 को मायावती मल्हनी विधानसभा में जनसभा करेंगी। गृहमंत्री शाह 19 को मड़ियाहूं के रामलीला मैदान में जनसभा करेंगे। वहीं शाहगंज में इसी दिन सीएम योगी की पट्टीनरेंद्रपुर में जनसभा है। 

चुनाव से लौटीं निगम की 34 बसें, यात्रियों को सहूलियत

चुनाव में गई 56 बसों में से 34 वापस आ गई हैं। बसों के चुनावी ड्यूटी में जाने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। यात्री निजी बस या फिर डग्गामार चालकों को अधिक किराया देकर अपने गंतव्य स्थानों पर जाने को मजबूर थे।

अब बसें वापस आने से लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज गोरखपुर मार्गों पर संख्या बढ़ा दी गई हैं। जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। जौनपुर डिपो में प्रतिदिन 82 बसों का संचालन होता है। जिसमें 56 बसें चुनावी ड्यूटी में भेज दी गई थी। शेष 26 बसों का संचालन किया जा रहा था। बसों की संख्या कम होने से यात्रियों को या तो घंटों बसों का इंतजार करना पड़ता था या फिर डग्गामार वाहनों को अधिक पैसा देकर अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचना पड़ता था।

अधिकारी बोलीं
चुनावी ड्यूटी में गई 56 बसों में से 34 बसें वापस आ गई हैं। इन बसों को लंबी दूरी के मार्गों पर लगाया गया है। इसमें से कुछ को लोकल मार्गों पर जहां सवारी ज्यादा निकल रही है वहां भेजा जा रहा है। यात्रियों को दिक्कतें न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। -ममता दुबे, एआरएम जौनपुर

Related Articles

Back to top button