सीएम मोहन बोले- इंदौर की जनता ने उत्साह उमंग दिखाया है, चौथे चरण की सभी 8 सीटें जीत रहे हम…

इंदौर: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज इंदौर में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के समर्थन में विशाल रैली की। इस दौरान सीएम ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने दावा कि मध्य प्रदेश में भाजपा सभी सीटें जीतेंगी। सीएम यादव ने कहा कि आज रोड शो करने के साथ हम चुनाव प्रचार के अभियान का अंतिम चरण की तरफ हम बढ़े हैं।

सीएम ने कहा कि इंदौर की जनता ने उत्साह उमंग दिखाई है। जनता के उत्साह-उमंग से पूरा इंदौर और मालवा मोदीमय हुआ है। इंदौर की सड़कों, गलियों और चप्पे-चप्पे पर बरसी प्रेम की बौछारों में “मोदी जी पर है विश्वास” का संदेश छुपा था। मुझे विश्वास है कि इंदौर की हुंकार देश की भी पुकार है और यही पुकार देश में एक बार फिर से मोदी सरकार लाएगी।

मुझे इस बात कि प्रसन्नता है कि इंदौर ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है। हम ऐतिहासिक जीत के साथ इंदौर के साथ चौथे चरण की सभी आठ लोकसभा सीट जीतेंगे। हम सभी 29 सीटें ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीतने की तरफ बढ़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button