ओटीटी पर अपनी अदाकारी का साम्राज्य बना चुके मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) एक बार फिर बड़े पर्दे पर हुनर दिखाने के लिए तैयार हैं। मनोज बाजपेयी कई दिनों से ‘भैया जी’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह उनके करियर की 100 वीं फिल्म है, जिसका जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
‘भैया जी’ का ट्रेलर रिलीज
‘सत्या’, ‘शूल’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में इंटेंस एक्शन से खौफ पैदा करने वाले मनोज बाजपेयी इस बार देसी एक्शन कलाकार बनकर लौटे हैं। ट्रेलर में मनोज बाजपेयी का वो किरदार दिखाया गया है, जो बेबस है, लेकिन बदले की आग में जल भी रहा है।
प्रतिशोध लेने आए मनोज बाजपेयी
‘भैया जी’ के ट्रेलर को शेयर करने के साथ ही मनोज बाजपेयी ने रिलीज डेट का भी एलान किया है। ट्रेलर के कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘प्रतिशोध का निवेदन।’
इसके पहले मनोज बाजपेयी ने फिल्म से नया पोस्टर शेयर किया था। इसमें एक्टर गुस्से की आग में जल रहे व्यक्ति की तरह नजर आए, जो अपने भाई की मौत का बदला लेना चाहता है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने एलान किया कि ‘रॉबिन हुड नहीं उसका बाप है वो।’
फिल्म के साथ मनोज बाजपेयी की पत्नी की वापसी
अपूर्व सिंह कार्की के डायरेक्शन में बनी ‘भैया जी’ को विनोध भानुशाली, शबाना रजा वाजपेयी, शैल ओस्वाल, कमलेश भानुशाली, समीशा ओस्वाल, विक्रम खक्कर ने प्रोड्यूस किया है। शबाना रजा, मनोज वाजपेयी की पत्नी हैं। उन्होंने ‘फिजा’ फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ काम किया है। बाद में उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी।