साइकिल सवार को तेज रफ्तार कार ने मारी जबरदस्त टक्कर

बदरपुर फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। इस टक्कर से साइकिल सवार साइकिल समेत फ्लाईओवर से नीचे गिर पड़ा। वह नीचे गिरते ही अचेत हो गए।

दिल्ली व फरीदाबाद को जोड़ने वाले फरीदाबाद फ्लाईओवर के ऊपर बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया है। बदरपुर फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। इस टक्कर से साइकिल सवार साइकिल समेत फ्लाईओवर से नीचे गिर पड़ा। वह नीचे गिरते ही अचेत हो गए।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया  है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। करीबन 2 घंटे की जांच के बाद भी साइकिल सवार की पहचान नहीं हो पाई थी। दूसरी तरफ ब्रेजा कार चालक मौके पर रुका  रहा। बदरपुर थाना पुलिस ने उसे रियासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button