सिल्की शाइनी बालों के लिए पॉर्लर वाले अक्सर केराटिन कराने की सलाह देतेे हैं जिसके लिए अच्छे-खासे पैसे खर्च करने पड़ते हैं तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप बिना पैसे खर्च किए पा सकती हैं चमकदार और स्ट्रेट हेयर। इसके लिए आपको चाहिए बासी चावल। आइए जानते हैं कैसे करना है इसका इस्तेमाल।
स्ट्रेट हेयर न सिर्फ देखने में अच्छे लगते हैं, बल्कि इनकी देखरेख भी आसान होती है। पॉर्लर में हेयर कट या नॉर्मल किसी ट्रीटमेंट के दौरान अगर आपके बाल रफ एंड डल नजर आते हैं, तो जरूर आपको केराटिन करने की सलाह दी जाती है। केराटिन एक ऐसा ट्रीटमेंट है जिससे बाल स्मूद और स्ट्रेट हो जाते हैं, लेकिन इसके लिए पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं साथ ही इस ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स बालों के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। ऐेसे में आज हम आपको घर में कुछ नेचुरल चीजों की मदद से बालों को स्ट्रेट करने का तरीका बताएंगे।
पके हुए चावल बालों की स्ट्रेटनिंग के लिए बेहद फायदेमंद हैं। अगली बार बासी चावल को फेंकने के बजाय इन तरीकों से करें इस्तेमाल। सुधरने लगेगी बालों की क्वॉलिटी।
कैसे बनाएं हेयर केयर केराटिन मास्क?
1 कटोरी बासी चावल, 1 अंडे का सफेद भाग, 1.5 चम्मच नारियल का तेल, 1 चम्मच जैतून का तेल
बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक कटोरी में बासी चावल को लेकर अच्छी तरह से मैश कर लें।
- अब इसमें अंडे का सफेद भाग मिलाएं।
- इसके बाद इसमें जैतून और नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- चाहें तो सारी चीज़ों को एक साथ मिक्सी में डालकर पीस भी सकती हैं।
- अब इस पेस्ट को स्कैल्प से लेकर बालों की लंबाई तक अप्लाई करें।
- आधे से 1 घंटे तक तक बालों में लगाकर रखें।
- इसके बाद शैंपू से बालों को धो लें।
- हफ्ते में दो बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
बालों के लिए कैसे है फायदेमंद?
चावल कोरियन स्किन और हेयर केयर का बहुत ही जरूरी हिस्सा है। इसी की वजह से उनके स्किन और बालों में एक अलग ही चमक नजर आती है। दरअसल चावल विटामिन बी, वि