श्री काशी विश्वनाथ धाम में रामनवमी पर उनके आराध्य भगवान श्रीराम के सूर्य तिलक का लाइव प्रसारण किया जाएगा। मंदिर प्रशासन की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धाम क्षेत्र में एलईडी स्क्रीन पर श्रद्धालु पहली बार बालक राम के सूर्य तिलक का लाइव प्रसारण देख सकेंगे।
वहीं, चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर काशी विश्वनाथ धाम में यज्ञ व हवन का आयोजन किया गया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि रामनवमी पर भगवान राम के सूर्य तिलक का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। इसके साथ रामनवमी पर अनुष्ठान व पूजन भी होगा।