अमेरिकी चुनाव में कौन किससे आगे, न्यूयॉर्क टाइम्स और सिएना सर्वे में हुआ खुलासा

देश की दिशा, अर्थव्यवस्था और बाइडन की उम्र के बारे में संदेह के बावजूद अमेरिका के लोग राष्ट्रपति के पीछे एकजुट होना फिरसे शुरू हो गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। यह न्यूयॉर्क टाइम्स और सिएना पोल के एक सर्वे में खुलासा हुआ है।

इस सर्वे के अनुसार, जब इस सर्वे से दो महीने पहले एक सर्वे फरवरी में की गई थी जिसमें दोनों नेताओं के बीच 5% का अंतर था। जो अब घटकर महज एक प्रतिशत रह गया है। इस सर्वे में जब लोगों से पूछा गया था कि राष्ट्रपति चुनाव आज हों तो आप किसे वोट देंगे? अमेरिकी मतदाताओं ने फरवरी में 48% लोग ट्रंप के साथ और 43% लोगों ने बाइडेन का समर्थन किया था। वहीं इस नए सर्वे में अमेरिका के लोगों ने 46 % लोग ट्रंप के साथ तो 45 % लोग राष्ट्रपति बाइडन के साथ दिखें।

Related Articles

Back to top button