पोर्न स्टार को गुप्त तरीके से पैसे देने के मामले में पूर्व राष्ट्रपति की आज होगी सुनवाई

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने के मामले में आज यानि 15 अप्रैल को एक बार फिर कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप और अडल्ट फिल्म अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल दोनों कोर्ट में आमने-सामने हो सकते हैं। बता दें कि ट्रंप ने इस सुनवाई को आगे बढ़ाने के लिए कोर्ट से तीन बार अपील की थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी अपील को उनके सभी अपील को खारिच करते हुए सुनवाई को टालने से मना कर दिया था।

जहां ट्रंप नवंबर महीने में होने वाले चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं वहीं एक बार फिर उनको कोर्ट में पेश होना पड़ सकता है। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप आपराधिक मुकदमा चलाने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं।

यह है पूरा मामला?

ट्रंप द्वारा पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने का मामला 2016 का है। दरअसल, ट्रंप के इस पोर्न स्टार के साथ रिश्ते होने की बाते सामने आई थी और उनपर आरोप है कि उन्होंने इसको छुपाने के लिए स्टॉर्मी को 1 लाख 30 हजार का भुगतान किया था।

स्टॉर्मी ने ही इस बात का खुलासा किया था कि 2006 में ट्रंप और उनका अफेयर चल रहा था। पोर्न स्टार ने आरोप लगाया था कि ट्रंप ने उन्हें टीवी स्टार बनाने का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए थे। हालांकि, ट्रंप ने इस बात से इनकार किया था।

Related Articles

Back to top button