‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ के बीच ‘क्रू’ की दहाड़

साल 2024 के शुरुआती महीनों में बड़े बैनर की कई फिल्में रिलीज हुईं। इस ईद पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इन दो बड़ी फिल्मों से टक्कर के बावजूद थिएटर्स में पहले से मौजूद करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की ‘क्रू’ का जलवा अब भी कायम है।

बॉक्स ऑफिस क्लैश के बीच कहां पहुंची ‘क्रू’

29 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘क्रू’ ने सॉलिड नंबरों से ओपनिंग ली थी। पहले ही दिन डबल डिजिट्स में कमाई कर ‘क्रू’ ने साबित किया था कि फीमेल्स को लीड में लेकर बनी इस फिल्म की कहानी में बहुत दम है। ‘क्रू’, पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘द गोट लाइफ’ के साथ रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ की दहाड़ के बीच ‘क्रू’ का क्या हाल रहा, ये जानेंगे इनके कलेक्शन से।

‘क्रू’ तीन एयरहोस्टेस (करीना, कृति और तब्बू) की कहानी है, जो अपनी फाइनेंशियल कंडीशन से परेशान हैं। तीनों गोल्ड की स्मगलिंग कर अपनी लाइफस्टाइल मेंटेन करती हैं। इस बीच व्यूअर्स को कुछ कॉमेडी भी देखने को मिलती है।

करोड़ों में जारी ‘क्रू’ की कमाई

‘क्रू’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 47 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते में ‘क्रू’ की कमाई 21.15 करोड़ रही। वहीं, अब ये मूवी तीसरे हफ्ते में एंटर कर चुकी है। इतने टाइम बाद भी फिल्म का करोड़ों में कलेक्शन जारी है। जहां ‘क्रू’ ने तीसरे शुक्रवार 1.65 करोड़ की कमाई की, तो वहीं शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला। तीसरे शनिवार को मूवी ने 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘क्रू’ ने 17वें दिन 1.75 करोड़ की कमाई की है। इससे फिल्म का टोटल कलेक्शन 69.02 करोड़ हो गया है।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म?

कम बजट वाली ‘क्रू’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर ऐसी संभावना जताई गई है कि यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। नेटफ्लिक्स ने इसके राइट्स खरीदे हैं। बस ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button