फायरिंग के बाद ऐसा है सलमान खान का रिएक्शन, करीबी का खुलासा

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित गैलेक्स अपार्टमेंट के बाहर गोली चलने की घटना ने उनके फैंस को टेंशन में डाल दिया है। रविवार सुबह लगभग 4.50 पर बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने उनके घर के बाहर फायरिंग की।

घटना की जानकारी सामने आने के बाद सलमान खान सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं। ‘भाईजान’ का हर फैन यह जानना चाहता है कि उनके घर में सब ठीक है या नहीं। मीडिया में पुलिस के तमाम बयान आए, लेकिन खान परिवार से किसी की तरफ से अभी तक कुछ नहीं कहा गया। इस बीच जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में बताया गया है कि सलमान खान ने इंसीडेंट पर कैसे रिएक्ट किया है। 

फायरिंग से टेंशन में सलमान?

जूम टीवी ने खान परिवार के क्लोज फ्रेंड से बातचीत की, जिन्होंने बताया कि इस इंसीडेंट के बाद उनके घर में क्या माहौल है। बताया गया है कि सलमान खान को अपनी जान की परवाह नहीं है, लेकिन इससे उनकी फैमिली पर जो असर पड़ रहा है, उससे वह टेंशन में हैं। 

रिपोर्ट में कहा गया, ”सलीम अंकल ने नसीहत दी है कि वह सब अपने घर से अलग कहीं और जाकर रहें। इस परिवार के साथ सबसे अच्छी बात ये है कि कोई भी अपनी असल आशंका नहीं बताता है। सलीम साहब बहुत शांत और कूल हैं। सलमान को ऐसा लगता है कि वह इस घटना को जितनी ज्यादा तूल देंगे, हादसे को अंजाम देने वाले को लगेगा वह उतना सक्सेसफुल हुआ है। सलमान ने सब भाग्य पर छोड़ दिया है कि जो होना होगा, वो होगा।”

कैसे हैं सलमान खान?

सलमान खान के दोस्त राहुल कनल ने पैपराजी को बताया कि ‘भाईजान’ बिलकुल ठीक हैं। उन्हें इससे कोई फर्क भी नहीं पड़ता। वहीं, टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि हादसे के वक्त सलमान घर में मौजूद थे। ये जानकारी उनके दोस्त जफर सरेशवाला की ओर से दी गई है।

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो बाइक सवार हमलावरों को देखा गया। वह हेलमेट पहने हुए थे। वहीं, मामले में मुंबई पुलिस की ओर से कहा गया कि उन्हें तीन राउंड फायरिंग की जानकारी मिली।

इस इंसीडेंट के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ दी गई है। पुलिस सीसीटीव फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में है।

Related Articles

Back to top button