ब्रिटेन में फैमिली वीजा के लिए लागू की गई उच्च वेतन सीमा

ब्रिटेन ने गुरुवार को परिवार अथवा रिश्तेदारों को फैमिली वीजा पर देश में लाने के इच्छुक नागरिकों के लिए आवश्यक न्यूनतम आय में बढ़ोत्तरी कर दी। सरकार के फैसले का लाभ भारतवंशियों को भी मिलेगा। सरकार ने वेतन में 55 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की और अब इन लोगों का वेतन 18,600 पाउंड (19.40 लाख रुपये) से बढ़कर 29 हजार पाउंड (30.25 लाख रुपये) हो जाएगा।

प्रवासन की संख्या कम करने के काफी प्रयास कर रही सरकार
बता दें कि ब्रिटेन सरकार प्रवासन की संख्या कम करने के काफी प्रयास कर रही है। इस कारण सरकार ने इस साल की शुरुआत से वीजा नियमों को भी सख्त कर दिया है। ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और गृह मंत्री जेम्स क्लेवरली ने कानूनी प्रवासन को कम करने और यहां आने वाले लोगों से करदाता पर पड़ने वाले बोझ को खत्म करने के लिए उठाया है।

हमारे देश में बड़ी संख्या में प्रवासन हो रहा
गृह मंत्री क्लेवरली ने कहा कि हमारे देश में बड़ी संख्या में प्रवासन हो रहा है और इसे कम करने का कोई आसान हल नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने कार्रवाई का वादा किया था और हमने उल्लेखनीय गति से काम पूरा किया। हमने प्रवासन में अस्थिर संख्या में कटौती करने, ब्रिटिश श्रमिकों और उनके वेतन की रक्षा करने और भविष्य के लिए उपयुक्त आव्रजन प्रणाली बनाने के लिए यह काम किया है।

Related Articles

Back to top button