कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में नए सत्र से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब देशभर के छात्र विवि में संचालित कोर्सों की घर बैठे पढ़ाई कर सकेंगे। विवि में पहली बार डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन के तहत स्नातक व परास्नातक और ऑनलाइन डिस्टेंस एजुकेशन की मदद से बीबीए, एमसीए, एमबीए, बीकॉम की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। डिस्टेंस लर्निंग में प्रदेश भर से जबकि ऑनलाइन डिस्टेंस एजुकेशन में दुनिया भर के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
गुरुवार को विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और सेंटर निदेशक प्रो. संदीप सिंह ने यह जानकारी प्रेसवार्ता में दी। कुलपति ने बताया कि ये कोर्स उन छात्रों के लिए लाभप्रद होंगे जो घर बैठकर या नौकरी के साथ पढ़ाई करना चाहते हैं। इसके लिए छात्रों को विवि कैंपस आना जरूरी नहीं है। वह घर बैठे ऑनलाइन व रिकॉर्डेड लेक्चर और स्टडी मैटेरियल की मदद से पढ़ाई कर सकेंगे। प्रो. संदीप ने बताया कि डिस्टेंस लर्निंग के लिए स्टडी मैटीरियल तैयार किया जा रहा है।
सभी सामान्य व प्रोफेशनल कोर्स शुरू किए जाएंगे
यूजीसी की श्रेणी-1 में शामिल होने के बाद सीएसजेएमयू को डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन की अनुमति मिल गई है। इसके तहत विवि ने द्रोणाचार्य सेंटर फॉर ऑनलाइन एंड डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन शुरू किया है। छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए सप्ताह में दो दिन ऑनलाइन क्लास चलाई जाएगी। जल्द ही डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन के तहत वे सभी सामान्य व प्रोफेशनल कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिनमें प्रैक्टिकल नहीं होता है।